एआर मिसेज इंडिया का काफिला पहुंच गया है भोपाल. यहां पर उनके साथ हैं टीवी की कई बहू-बेटियां. इतना ही नहीं साथ में हैं कुछ बेटे भी. ये सब मिलकर लेने वाले हैं भोपाल की हाउस वाइफ्स का ऑडीशन. भोपाल शहर की तमाम गृहणियां पहुंच चुकी हैं यहां पर अपना जलवा दिखाने. तो इनमें कौन होंगी सिलेक्ट और किसी जाना होगा निराश होकर वापस घर? चलिए जानते हैं.
AR Mrs India Bhopal Auditions with TV Stars. Watch full masti with TV Actors.