scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: 8 अगस्त तक बढ़ी राउत की कस्टडी, ED ने जांच अधूरी होने का दिया हवाला

Nonstop 100: 8 अगस्त तक बढ़ी राउत की कस्टडी, ED ने जांच अधूरी होने का दिया हवाला

संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाले में अब एक बड़ा झटका लगा है. पात्रा चॉल घोटाले के मामले में ईडी के निशाने पर आए शिवसेना सांसद संसद राउत को एक और झटका लगा है. ईडी की स्पेशल कोर्ट ने राउत को 8 अगस्त तक जांच एजेंसीकी कस्टडी में भेज दिया है. यानी अब उन्हें 5 दिनों तक और हिरासत में ही रहना होगा. बता दें कि आज राउत की कस्टडी खत्म होने पर ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था. इससे पहले राउत को 1 अगस्त को ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने उनकी 8 दिनों की कस्टडी की मांगी की थी. देखें ये वीडियो.

Shiv Sena MP Sansad Raut, who came under the ED's target in the Patra Chawl scam case, has suffered another setback. The Special Court of ED has sent Raut to the custody of the investigating agency till August 8. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement