scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक खत्म, AAP, BJP, कांग्रेस और BSP के नेता थे शामिल

नॉनस्टॉप: शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक खत्म, AAP, BJP, कांग्रेस और BSP के नेता थे शामिल

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज को फिक्स करने की मांग की गई. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि हमने प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज को फिक्स करने की मांग की. इस मामले वीके पॉल कमेटी का गठन किया गया है, जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना इलाज के खर्च की सीमा तय की जा सकती है. देखिए नॉनस्टॉप 100.

In the all-party meeting, Delhi BJP chief Adesh Gupta has demanded a 50 per cent cut in the testing charges in Delhi. It has also suggested that the charges of private hospitals be fixed. A committee by VK Paul will submit a report in two days and then price capping will happen. Watch Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement