प्रद्युम्न का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर माथुर आजतक से किया खुलासा, प्रद्युम्न से नहीं हुआ कुकर्म... डेड बॉडी पर नहीं मिले ऐसे कोई निशान. रेयान स्कूल के दो बच्चों और एक माली ने टॉयलेट में कंडक्टर अशोक को देखा था, पुलिस ने 164 के तहत स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया. बच्चों के मुताबिक- वो टॉयलेट में अपनी ताईक्वांडो ड्रेस चेंज कर रहे थे उस वक्त अशोक वहीं मौजूद था.