जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकी को ढेर किया है. मार गिराए गए हिज्बुल आतंकी का नाम शबीर अहमद है. वहीं एक आंतकी पकड़ में आया है. एनकाउंटर में जख्मी शौकत अहमद को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हिजबुल कमांडर जहूर ठोकेर मुठभेड़ वाली जगह से फरार हो गया.
One terrorist has been gunned down by security forces, arms and ammunition recovered in pulwama.