scorecardresearch
 
Advertisement

क्या फिर 'गैस चेंबर' बनेगी राजधानी दिल्ली?

क्या फिर 'गैस चेंबर' बनेगी राजधानी दिल्ली?

कभी दिल्ली की सर्दी के चर्चे दूर-दूर तक थे. सर्दियों के रोमांच से दिल्ली चहकती थी लेकिन अब सर्दी की आहट होते ही लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या इस बार भी पिछली बार की तरह प्रदूषण का खौफ झेलना पड़ेगा. क्या इस बार फिर हवा में प्रदूषण की मोटी परत जम जाएगी जो सांस लेना दुश्वार कर देगी. अक्टूबर की शुरुआत होते ही दिल्ली को प्रदूषण का डर सताने लगा है. इस डर की वजह हरियाणा, यूपी और खासकर पंजाब में जलने वाली पराली है.

Govt to launch air pollution prediction system for Delhi on Oct 15.

Advertisement
Advertisement