दिल्ली मुख्यालय के बाहर सुबह 4 बजे खत्म हुआ लोगों का धरना. दिल्ली गेट हिंसा में गिरफ्तार लोगों की रिहाई को लेकर रात से धरने पर थे लोग. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को पुलिस ने आधी रात को हिरासत में लिया. शुक्रवार को जामा मस्जिद इलाके में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. देर रात चंद्रशेखर को दरियागंज थाने लेकर पहुंची पुलिस, कराया गया मेडिकल. कोर्ट के आदेश पर देर रात दरियागंज पुलिस ने हिरासत में लिए गए 40 प्रदर्शनकारियों को किया रिहा. प्रदर्शनकारियों में 8 नाबालिग भी थे शामिल. आज यानि शनिवार को भी हिंसा के मद्देनजर अलर्ट पर प्रशासन. दिल्ली और यूपी में सतर्क हैं एजेंसियां. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
People protesting at Delhi Police Headquarters ended their protest after 40 protesters who were detained during Citizenship Amendment Act(CAA) were released in the early hours of Saturday. Bhim Army chief Chandrashekhar has been detained for holding protests at Jama Masjid on Friday. In view of the ongoing CAA protests, New Delhi and Uttar Pradesh have been put on high alert. Watch Nonstop 100 for top headlines.