बिहार के कटिहार में तबादले के दौरान फायरिंग में एसपी का निशाना उलटा.. रद्द किया गया सिद्धार्थ मोहन जैन का डेपुटेशन. कटिहार में तबादले के बाद आयोजित विदाई समारोह का सामने आया था वीडियो, डीएम के साथ दोस्ती निभाने का गाना गाते हुए पिस्टल से किए दना दन 10 फायर . मुंगेर में हरियाणा की लोक गायिका सपना चौधरी के गानों पर झूमते दिखे एसपी, ट्रांसफर के बाद अपने विदाई समारोह में लगाए ठुमके