scorecardresearch
 
Advertisement

123 भारतीयों की नेपाल से वापसी, कुछ अब भी इंतजार में; देखें नॉनस्टॉप 100

123 भारतीयों की नेपाल से वापसी, कुछ अब भी इंतजार में; देखें नॉनस्टॉप 100

नेपाल हिंसा के बाद अब स्थितिया समान होती दिख रही है. कल भारत में फंसे 400 भारतीयों में से 123 की वतन वापसी हुई. उन्हें एयर इंडिया के मदद से वापस लाया गया. वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी का दौरा करेंगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलम से मुलाकात करेंगे. वे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.

Advertisement
Advertisement