राम मंदिर को लेकर उठापठक तेज हो गई है. आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत के बयान के बाद अब मुंबई में आरएसएस की वर्किंग कमेटी की बैठक में सह कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा कि सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण करना चाहिए. वहीं, राम मंदिर मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि दिवाली पर वह अयोध्या में कुछ खुशखबरी लेकर ही जाएंगे. नॉनस्टॉप 100 में देखिए देश की अन्य प्रमुख खबरें...
After the statement of RSS supremo Mohan Bhagwat, its another leader Manmohan Vaidya, in the meeting of RSS Working Committee in Mumbai, said that the government should acquire land for the construction of Ram Temple.