वो बीहड़ों में फिरा करती थीं और पुलिस पीछे. फिर वो पार्लियामेंट पहुंची, तो पुलिस सैल्यूट मारा करती थी, नाम है जिनका फूलन देवी. पुरुषों के वर्चस्व वाली डकैती की दुनिया में बड़ा नाम बनीं फूलन देवी. जब तक वह डकैत रहीं पुलिस उनके करीब पहुंच नहीं सकी, सरेंडर भी किया तो अपनी शर्तों पर. फिर राजनीति में आईं और सांसद भी बनीं.