scorecardresearch
 
Advertisement

Sonia Gandhi की चिट्ठी पर JP Nadda का पलटवार, Delhi में वैक्सीन की किल्लत! देखें नॉनस्टॉप 100

Sonia Gandhi की चिट्ठी पर JP Nadda का पलटवार, Delhi में वैक्सीन की किल्लत! देखें नॉनस्टॉप 100

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को चार पन्नों की चिट्ठी में आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने सोनिया गांधी पर नकारात्मक प्रचार का आरोप लगाया है. जेपी नड्डा ने कहा है कि बीते साल मार्च से ही कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम नरेंद्र मोदी लगे हैं. पूर्व पीएम देवगौड़ा भी उनकी तारीफ कर चुके है. वहीं सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यूपीए शासन के वक्त ही नए संसद भवन की मांग उठी थी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन की कमी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में वैक्सीन की भारी कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली में कुछ ही दिनों की वैक्सीन बची है. देखें नॉनस्टॉप 100.

As India battles the second wave of Covid-19, BJP president JP Nadda has accused the Congress of misleading people and creating false panic in the fight against the pandemic. Delhi CM Arvind Kejriwal said that Delhi has not enough vaccines. He asked for more vaccines from the centre. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement