scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: किसान आंदोलन का 32वां दिन, Singhu Border का दौरा करेंगे Arvind Kejriwal

Farmers Protest: किसान आंदोलन का 32वां दिन, Singhu Border का दौरा करेंगे Arvind Kejriwal

केंद्र सरकार के नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान बीते 32 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि आंदोलन चलने तक राज्य के सभी टोल फ्रीं होंगे. टोल फ्री करवाने के लिए किसानों की कमेटियां लगातार धरना देंगी. किसान संगठन आज शहादत दिवस मना रहे हैं. दिल्ली की सभी सीमाओं पर किसान धरना दे रहे हैं. टीकरी बॉर्डर पर कीर्तन दरबार का आयोजन भी किया गया है. आज शाम 6 बजे सिंघु बॉर्डर का दौरा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे. शहीदी सप्ताह के दौरान कीतर्न दरबार में हिस्सा भी लेंगे. वहीं शर्तों के साथ बातचीत के लिए किसान संगठन तैयार हो गए हैं. 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे किसानों और सरकार के बीच बैठक बुलाई गई है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Delhi Chief minister Arvind Kejriwal will visit farmers protesting at Singhu border at 6 pm on Sunday. He will take part in Shahidi Weeks's 'Keeratan Darbar' at the protest site. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement