scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana ने खड़ा किया नया विवाद, अबकी बार निशाने पर राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi

Kangana ने खड़ा किया नया विवाद, अबकी बार निशाने पर राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi

अभिनेत्री कंगना रनौत के भीख में मिली आजादी वाले बयान से लगी आग अभी ठंडी नहीं पड़ी थी कि कंगना ने नया विवाद खड़ा कर दिया. अबकी बार कंगना के निशाने पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं. इधर कंगना का बयान आया और उधर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. कंगना के खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है. कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक अखबार की पुरानी क्लिपिंग लगाई है इसका शीर्षक है- गांधी और दूसरे नेता नेताजी को सौंपने को तैयार हो गए थे. वहीं अपने पोस्ट में कंगना ने लिखा है - या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के समर्थक. आप दोनों के समर्थक नहीं हो सकते, इसका फैसला खुद करें. देखिए ये रिपोर्ट.

Keeping the controversy cauldron bubbling, actor Kangana Ranaut gave another controversial remark on Mahatma Gandhi. After the firing remark of Kangana on the Father of the nation, demonstrations against the actress has been started. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement