कंगना रनौत के बयान पर बवाल खत्म होने का नाम ले ही नहीं रहा है. नेताओं और मंत्रियों के फटकार के बाद अब एनएसयूआई के सदस्यों के कंगना पर तंज कसा. हाल ही में एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने देश की आजादी से जुड़ा एक बयान दिया था. कंगना ने कहा था कि देश को असली आजादी 2014 में मिली थी, 1947 में जो मिला था वो भीख थी. रनौत के इस बयान पर विवाद शुरू हुआ तो थम ही नहीं रहा है. रविवार को NSUI हेडक्वार्टर पर एक्ट्रेस के लिए 'सद्बुद्धि यज्ञ' करवाया गया. दिल्ली स्थित NSUI हेडक्वार्टर पर यज्ञ और हवन किया गया. देखें ये वीडियो.