scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: '26/11 के बाद पाक पर कार्रवाई नहीं करना कमजोरी', मनीष तिवारी का कांग्रेस पर हमला

मुंबई मेट्रो: '26/11 के बाद पाक पर कार्रवाई नहीं करना कमजोरी', मनीष तिवारी का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मनमोहन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 26/11 के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं करना कमजोरी की निशानी है. कांग्रेस को ये बात कड़वी जरूर लगती है लेकिन वो इस सच से मुंह नहीं मोड़ सकती कि 26/11 के बाद पाकिस्तान का कुछ नहीं बिगड़ा. मनमोहन सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही. पाकिस्तान के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी जिसने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने से मनमोहन सरकार के हाथ बांधे हुए थे. दरसल, मनीष तिवारी की ताजा किताब में 26/11 के मुंबई हमले के दौरान यूपीए सरकार के रुख को कमजोर बताया गया है. 26 नवंबर 2008 अमेरिका के 9/11 के बाद दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी हमला हर साल की तरह इस बार भी हमले की 13वीं बरसी से पहले उस घटना की चीरफाड़ और सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है. मनीष तिवारी ने अपनी किताब में यूपीए सरकार पर उठाए सवाल,कहा-26/11 मुंबई हमले के वक्त जो कदम उठाए जाने चाहिए थे, नहीं उठाए गए. मनीष तिवारी की किताब में दावे पर बीजेपी आक्रामक, कहा- ये कांग्रेस की विफलता का कबूलनामा. देखें मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

There is political stirr over the book of Congress MP Manish Tewari, although the 304-page book of Congress MP Manish Tewari has not come in the market but there has been a ruckus. Manish Tewari tweeted few lines from his book as if it spread like fire in the politics. In Manish Tewari's latest book, the UPA Government's stand during the 26/11 Mumbai attacks has been described as as weak. He stated in his book that India should have actioned a kinetic response. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement