धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने वाले छांगुर बाबा को लेकर अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि धर्मांतरण का जाल फैलाने के लिए छांगुर बाबा हिंदू विरोधी एजेंडा चलाने का तैयारी में था. इसके लिए वो हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ किताबें छापने की तैयारी कर रहा था. साथ लोगों को ब्रेन वॉश करने के लिए वो दुबई से मौलाना बुलाता था. देखें 'लंच ब्रेक'.