ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन देने पर भारत में व्यापक आक्रोश है, जिसके चलते व्यापारियों ने सेब आयात बंद कर दिया है. इसके अलावा, सैलानियों ने अपनी तुर्की की यात्राएं रद्द कर दी हैं. वहीं, JNU ने तुर्की के साथ शैक्षणिक संबंध समाप्त किए. उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ खड़े हैं. देखें लंच ब्रेक.