scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: भोपाल के फ्लैट में सिरफिरे का 'महातमाशा'

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: भोपाल के फ्लैट में सिरफिरे का 'महातमाशा'

भोपाल में एक सिरफिरे की करतूत से पुलिस के हाथ-पैर फुले हुए हैं. भोपाल के एक पॉश अपार्टमेंट में 30 साल के एक सनकी आशिक ने गन प्वाइंट पर एक मॉडल को बंधक बना लिया. सिरफिरा शख्स बंद कमरे से बार-बार धमकी दे रहा है. मॉडल से जबरन शादी करने की बात कर रहा है और बाहर पुलिस लड़की को बचाने के लिए माथपच्ची कर रही है. पुलिस ने पीछे की खिड़की से एक पुलिस वाले को भेज कर लड़के पर काबू पाने की कोशिश भी की. लेकिन पुलिस कामयाब नहीं हो पाई. मुहब्बत के नाम पर ये बंधक ड्रामा सुबह से ही जारी है. सिरफिरे ने कमरे के अंदर का वीडियो भी जारी किया है.

Advertisement
Advertisement