आजतक के क्रांतिकारी खुलासों की श्रंखला में आज हम एक ऐसा खुलासा करने जा रहे हैं जिसे देखने और सुनने के बाद आपको पाकिस्तान पर गुस्सा आने से ज्यादा दया आएगी. ये तो हम दिखा चुके हैं कि कैसे बीच लाहौर में लश्कर की रैली होती है. ये भी दिखा चुके हैं कि कैसे वो चीन का गुलाम होता जा रहा है. आज देखिए आतंकवाद के अब्बाओं की अगली नस्ल. आजतक ने दर्ज किया है कि पाकिस्तान के आतंकवादी ही नहीं, बड़े-बड़े नेता और सैनिक अफसर भी अपने बेटों को लश्कर और हिजबुल का चेहरा बना चुके हैं.