scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Jahangir puri Violence: शोभा यात्रा के दौरान हंगामा, रैपिड एक्शन फोर्स के 200 जवान तैनात

Delhi Jahangir puri Violence: शोभा यात्रा के दौरान हंगामा, रैपिड एक्शन फोर्स के 200 जवान तैनात

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन जमकर हिंसा हुई. इस मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा में पथराव हुआ, गोली चली, आगजनी हुई, पूरे इलाके में अशांति फैल गई. मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालात संभालने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला. ड्रोन से नजर रखी गई. जानकारी के मुताबिक अब स्थिति काबू में है. इसी बीच दिल्ली हिंसा से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें पथराव करते लोग साफ दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली ने सोचा नहीं होगा कि अमन शांति के दुश्मन अपनी साजिश में फिर कामयाब हो जाएंगे. किसी को आशंका नहीं थी कि ऐसा पथराव होगा. ऐसी आगजनी होगी.. बवाल मचेगा, उग्र हिंसा होगी. वक्त पर कोई रोक नहीं सका उपद्रवियों को, नतीजा ये हुआ कि हिंसा की आग में दिल्ली फिर जल उठी.

The violence took place in Delhi's Jahangirpuri on Saturday evening. After all, what is the real reason behind this? Who started this ruckus? Why did such a clash took place between the people of two communities.. There are many questions that are yet to be answered.

Advertisement
Advertisement