महाराष्ट्र के दिग्गज राजनेता अजित पवार का विमान दुर्घटना में निधन हो गया है. अजित का मतलब होता है, अजेय जिससे जीता न जा सके, महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार चुनावी अखाड़े में हमेशा विजेता रहे, अपने राजनीतिक गुरु शरद पवार के खिलाफ भी. जानिए अजित पवार के राजनीतिक करियर से जुड़ी बड़ी बातें.