scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee के व्हील चेयर कैंपेन से Amit Shah को क्यों नहीं टेंशन? देखें खबरदार

Mamata Banerjee के व्हील चेयर कैंपेन से Amit Shah को क्यों नहीं टेंशन? देखें खबरदार

बंगाल के चुनावी टक्कर में एक के बाद एक दांव खेले जा रहे हैं. ममता बनर्जी चोट के बाद व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार कर रही हैं. तो बीजेपी पूरा जोर लगा रही है कि उसके लिए बंगाल में बने माहौल पर ममता बनर्जी के इमोशनल कार्ड से कोई असर ना पड़े. बीजेपी लगातार शक्ति प्रदर्शन कर रही है. ये आज शाम खड़गपुर में भी दिखा, जहां गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में बड़ी भीड़ थी. गृह मंत्री असम से आज शाम बंगाल पहुंचे हैं. दो दिन वो यहां प्रचार करेंगे. खड़गपुर के इसी रोड शो में अमित शाह से आज तक ने खास बातचीत की. इसमें शाह ने पहली बार ममता बनर्जी के व्हीलचेयर कैंपेन पर बात की. उस इमोशनल कार्ड पर बात की, जो इमोशनल कार्ड नंदीग्राम में चोट के बाद ममता बनर्जी खेल रही हैं. आज उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकर कोलकाता में मार्च भी किया और फिर दुर्गापुर में रोड शो के लिए पहुंच गईं. लेकिन दीदी के व्हीलचेयर कैंपेन पर शाह ने क्या जवाब दिया. आज बीजेपी की नई लिस्ट पर गृह मंत्री ने क्या कहा, जिसमें तीन मौजूदा सांसदों को बंगाल के चुनावी मैदान में उतार दिया. देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement