scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत की मौत का राज खोलेगी एक फाइल, देखें खबरदार

सुशांत की मौत का राज खोलेगी एक फाइल, देखें खबरदार

आज खबरदार में हम बहुत बड़ा खुलासा करने वाले हैं. आज वो रिपोर्ट दिखाने वाले हैं जो सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को हैरान कर देगी. ये सुशांत सिंह राजपूत की फॉरेंसिक फाइल है. आजतक ने इस केस का सच जानने के लिए कई फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को हायर किया और उनके साथ इस केस को डिकोड किया. इस फॉरेंसिक फाइल की मदद से सुशांत की रहस्यमय मौत से जुड़े हर सवाल का ताला हम खोलेंगे. अगर आपकी इस केस में दिलचस्पी है तो खबरदार में ये रिपोर्ट आपको मिस नहीं करनी चाहिए. लेकिन इससे पहले आप ये देखिए कि सुशांत केस में सीबीआई की सुई कैसे रिया की तरफ पहुंच रही है. सीबीआई रिया से कौन से सवाल पूछने वाली है. देखिए खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement