रिया चक्रवर्ती से एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है. कल 6 घंटे की पूछताछ हुई और आज 8 घंटे की पूछताछ हुई. इन 14 घंटों में रिया ने क्या बताया और कल क्या होने वाला है ये सब आपको बताएंगे. सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच कहां तक पहुंची आजतक ने इस जांच को ट्रैक किया है. इस बीच रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर वार किया है. रिया ने फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ भारत माता के तिब्बती बेटों से चीन डर गया है. देखें खबरदार, रोहित सरदाना के साथ.