आज लगातार चौथा दिन है, जब राफेल ही नेताओं की ज़ुबान पर है. ये मामला धीरे धीरे उस पॉलिटिक्स की तरफ बढ़ चुका है. जहां से सियासत कम सड़कछाप शब्द ज़्यादा निकल रहे हैं. राफेल को लेकर एक दूसरे पर सब कुछ कहा जा चुका है. इसमें एक दूसरे को चोर कहने से लेकर झूठों के सरदार और झूठों के शहंशाह और बेशर्म तक की बातें हो रही हैं. ऐसा लगा रहा है कि अब नेताओं के बीच राफेल पर सीधी कुश्ती ही होनी बाकी रह गई है.
Rahul Gandhi is attacker on the Rafael Deal. Congress to hit the ruling BJP over Rafale deal.