scorecardresearch
 
Advertisement

2019 का 'सेमीफाइनल', चुनाव में किसे पावर देगा छत्तीसगढ़?

2019 का 'सेमीफाइनल', चुनाव में किसे पावर देगा छत्तीसगढ़?

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को एक तरह से 2019 का सेमीफाइनल कहा जा सकता है. उस सेमीफाइनल की शुरुआत सोमवार से हो रही है. जिसका पहला राउंड छत्तीसगढ़ में होना है. इन चुनाव से ना सिर्फ ये तय होना है कि इन राज्यों में कौन राज करेगा बल्कि इन राज्यों की जीत में 2019 की लड़ाई लड़ने के लिए पावर भी मौजूद है. जिसे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहेंगे. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 18 सीटों पर वोटिंग होनी हैं, 20 तारीख को बाकी 72 सीटों पर वोटिंग होगी.  

Chhattisgarh polls will be held in two phases, November 12 and November 20. Assembly polls and challenged the ruling BJP, and the Congress to do the same. Assembly Elections of five states is the semifinal of Lok Sabha election 2019.

Advertisement
Advertisement