scorecardresearch
 
Advertisement

दौलतबेग ओल्डी रोड: खबरदार में देखें 18000 फीट की ऊंचाई ग्राउंड रिपोर्ट

दौलतबेग ओल्डी रोड: खबरदार में देखें 18000 फीट की ऊंचाई ग्राउंड रिपोर्ट

मई से लेकर अबतक चीन और भारत के बीच LAC पर जो तनाव चल रहा है, उसकी जड़ में एक सड़क है, जिसे कहते हैं- दौलतबेग ओल्डी रोड. ये सड़क LAC के साथ साथ बन रही है. इसे भारत बहुत तेज़ी से बना रहा है और यही बात चीन को चुभ रही है. अब तक आप अलग-अलग रिपोर्ट्स में इस सड़क के बारे में सुनते आए हैं. लेकिन आज हम आपको इस सड़क पर लेकर चल रहे हैं. ये दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है, जहां से आजतक ने सुपर एक्सक्लूज़िव रिपोर्ट आपके लिए तैयार की है. देखें खबरदार में ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement