scorecardresearch
 
Advertisement

Tripura की आग Maharashtra तक कैसे पहुंची? देखें हल्ला बोल

Tripura की आग Maharashtra तक कैसे पहुंची? देखें हल्ला बोल

महाराष्ट्र के कई शहरों से आई हिंसा की तस्वीरों को देखकर अफसोस तो हो रहा है लेकिन उससे ज्यादा हैरानी और परेशानी भी. कहीं की चिंगारी और कहीं फैली आग. त्रिपुरा में हिंसा की महज अफवाह पर महाराष्ट्र के 4 जिलों में उत्पात मचाया गया. अमरावती, नांदेड़, नासिक और वाशिम जिलों में शुक्रवार को आगजनी और तोड़फोड़ हुई जिसका असर शनिवार को भी सड़कों, गलियों और बाजारों में दिखा. सवाल है कि अगर त्रिपुरा में कुछ हुआ भी है तो उसकी प्रतिक्रिया वहां से पौने 3 हजार किलोमीटर दूर महाराष्ट्र में क्यों दिखाई दे रही? क्या सिर्फ अफवाह की आड़ में चंद संगठन अपनी मनमर्जी से महाराष्ट्र में हुड़दंग मचा रहे हैं? जब महाराष्ट्र में हिंसा हो रही थी तो कहां था पुलिस प्रशासन? देखें हल्ला बोल.

Maharashtra is buring in the fire violence. Arson and vandalism took place in Amravati, Nanded, Nashik, and Washim districts on Friday. The question is that even if something has happened in Tripura, why is its reaction visible in Maharashtra, three and a half thousand kilometers away from there? Where was the police administration when this happened? Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement