scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: खारकीव ढेर, कीव पर निशाना, क्या है पुतिन की रणनीति? देखें हल्ला बोल

Russia-Ukraine War: खारकीव ढेर, कीव पर निशाना, क्या है पुतिन की रणनीति? देखें हल्ला बोल

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज सातवां दिन है और अब पुतिन का असली चेहरा सामने लगा है. एक तरफ वो न्यूक्लियर हमले की धमकी देकर यूक्रेन को डराने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनकी फौज एक के बाद एक यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करती जा रही है. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर रूस का करीब-करीब कब्जा हो गया है. कब्जे के बाद रुस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी किया. पूरा शहर खंडहर में तब्दील दिखाई दे रहा है. जो इलाके बचे हैं वहां रूस क्रूज मिसाइलें दाग रहा है. इस बीच भारत ने खारकीव में रह रहे हिंदुस्तानियों को किसी भी हाल में सुरक्षित जगहों पर पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं. देखें हल्ला बोल.

Today is the seventh day of the ongoing war between Russia and Ukraine and now the real face of Putin is exposed. He is trying to intimidate Ukraine by threatening a nuclear attack, meanwhile, his army is capturing the cities of Ukraine one after the other. Kharkiv has been almost occupied by Russia. Kyiv is the next target. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement