scorecardresearch
 
Advertisement

Ram Navmi Violence: शिवराज के 'बुलडोजर' से ओवैसी परेशान! देखें हल्ला बोल

Ram Navmi Violence: शिवराज के 'बुलडोजर' से ओवैसी परेशान! देखें हल्ला बोल

खरगौन में रामनवमी जूलूस पर पथराव के आरोपियों पर बुलडोजर चला दिया गया. कार्रवाई होते ही AIMIM के अध्यक्ष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. खरगौन में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान जमकर पथराव हुआ. बेकाबू बवाल को काबू करने में जिले के एसपी को गोली लगी, कई दूसरे पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. हिंसा और हंगामे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. मुख्यमंत्री की चेतावनी के फौरन बाद आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलने लगे. सरकार की कार्रवाई को असदुद्दीन ओवैसी ने सियासी मोड़ दे दिया और एक खास समुदाय के खिलाफ कार्रवाई बता दी. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर करेंगे बात.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi has condemned the violence reported in different parts of the country during the recent Ram Navami processions and termed these ‘planned attacks’ on minorities.

Advertisement
Advertisement