scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras Case: हाथरस में साजिश का हाथ! फिर PFI-SDPI पर शक की सूई, देखें हल्लाबोल

Hathras Case: हाथरस में साजिश का हाथ! फिर PFI-SDPI पर शक की सूई, देखें हल्लाबोल

तो क्या हाथरस में इंसाफ के नाम पर दंगे और हिंसा की साजिश तैयार की जा रही थी. यूपी सरकार का दावा है कि हाथरस केस को लेकर जातीय दंगे का ब्लूप्रिंट तैयार था. दंगाइयों के लिए वेबसाइट पर निर्देश दिए जा चुके थे. जब जांच एजेंसियों को पता चला तो वेबसाइट बंद कर दिया गया. सरकार को शक है कि इस साजिश के पीछे PFI और SDPI का हाथ है. आपको बता दें कि PFI और SDPI वही संगठन है जिस पर दिल्ली दंगे कराने का आरोप है. ये वही संगठन है जिनपर CAA के विरोध में हुई हिंसा भड़काने का आरोप है. देखिए हल्लाबोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement