दिल्ली की सियासत में झूठ पर झगड़ा शुरू हो गया है. बीजेपी ने केजरीवाल पर झूठ की सियासत का आरोप दागा है. बीजेपी ने उनकी तुलना हिटलर के प्रोपगैंडा मंत्री रहे गोयबल्स से की है. कौन सच्चा और कौन झूठा. इस पर अपने खास मेहमानों से हम ये चर्चा करेंगे लेकिन पहले दिखाते हैं केजरीवाल पर बीजेपी ने आज क्या आरोप लगाए. योगेंद्र यादन ने कहा कि इन सवालों में कुछ नहीं है. खोदा पहाड़ निकली चुहिया.
BJP compares Kejriwal with Hitlers propoganda minitser Goebbels. Watch Halla Bol.