नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवा इनोवेटर्स से मुलाकात की. ये कार्यक्रम 'स्टार्टअप इंडिया' के दस साल पूरे होने पर आयोजित किया गया. भारत दुनिया के स्टार्ट अप का थर्ड लार्जेस्ट इको सिस्टम बन गया है. 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप है. मोदी ने कहा कि अब अगले 10 साल का लक्ष्य दुनिया का नेतृत्व करना होना चाहिए. देखें गुजरात आजतक.