सेना दिवस के मौके पर पहली बार सैनिक छावनी के बाहर आर्मी डे परेड निकाली गई. सेना की इस भव्य परेड में ऑपरेशन सिंदूर और भविष्य की तैयारियों की छाप साफ-साफ दिखी. आर्मी चीफ ने दुश्मनों को बता दिया कि रणभूमि से लेकर प्रोपेगेंडा वॉर तक के लिए, भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. देखें गुजरात आजतक.