scorecardresearch
 
Advertisement

वीर बाल दिवस... शौर्य, साहस, शहादत को सलाम, भारत मंडपम के कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल

वीर बाल दिवस... शौर्य, साहस, शहादत को सलाम, भारत मंडपम के कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल

देश में आज बाल वीर दिवम मनाया जा रहा है. पिछले साल गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन, प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में 'वीर बाल दिवस' मनाया जाएगा. आज भारत मंडपम में 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम शिरकत कर रहे है. इस दिवस को मनाने के लिए सरकार नागरिकों, विशेषकर छोटे बच्चों को साहिबजादों के अदम्य साहस की कहानी बता रही है। पूरे देश में कार्य़क्रम हो रहे है.

Bal Veer Divas is being observed in the country today. Last year, on the day of Prakash Parv of Guru Gobind Singh Ji, the Prime Minister had announced that 'Veer Bal Diwas' will be celebrated on December 26 to commemorate the martyrdom of Baba Zorawar Singh and Baba Fateh Singh, sons of Sri Guru Gobind Singh.

Advertisement
Advertisement