scorecardresearch
 
Advertisement

संसद में विपक्ष का संग्राम, GST, महंगाई, बेरोजगारी सरकार की घेराबंदी, देखें एक और एक ग्यारह

संसद में विपक्ष का संग्राम, GST, महंगाई, बेरोजगारी सरकार की घेराबंदी, देखें एक और एक ग्यारह

पटना PFI के टेरर मॉड्यूल की जांच के दौरान कई अहम और हैरान करने वाले खुलासे होते जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों से SIT को कई ऐसी जानकारी मिली हैं, जो पीएफआई के नापाक मंसूबों की गवाही दे रही हैं. इसी कड़ी में पता चला है कि कैसे पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान विरोध की साजिश थी? कैसे PFI बिहार में ट्रेनिंग कैंप में हथियारों की ट्रेनिंग दे रहा था? हाल के दिनों में PFI बिहार में कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गया था और ये सब कुछ नूपुर शर्मा के बयान को लेकर था. एक गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है जिससे पता चलता है कि PFI निलंबित नेता को अपने टारगेट पर लेना चाह रहा था. देखें एक और एक ग्यारह.

During the investigation of the Terror Module of Patna PFI, the SIT has found that PFI is behind all these conspiracies. PFI was giving arms training in camps in Bihar. Police have received this information from the mobile phone of an arrested accused. Watch Ek Aur Ek Gyarah.

Advertisement
Advertisement