scorecardresearch
 
Advertisement

BJP MP को धमकी भरा खत, बिहार में PFI की साजिश का खुलासा, देखें एक और एक ग्यारह

BJP MP को धमकी भरा खत, बिहार में PFI की साजिश का खुलासा, देखें एक और एक ग्यारह

राजस्थान से BJP के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को दिल्ली में धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें लिखा है- किरोड़ी अब तेरा नंबर है, तेरा भी हाल कन्हैयालाल जैसा होगा. धमकी भरा पत्र कादीर अली राजस्थानी के नाम से भेजा गया है. बड़ी साजिश को अंजाम दिए जाने से पहले ही पटना पुलिस ने उसे बेनकाब कर दिया. उस साजिश के जाल में कैसे युवकों को बरगला कर फंसाया जा रहा था. कैसे पूरे राज्य में अमन-शांति के दुश्मन अपनी साजिशों से पैठ बनाने में जुटे थे, अब इस पर बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पटना के टेरर मॉड्यूल वाले दुश्मनों की साजिश का हिस्सा कौन-कौन से चेहरा थे? देखें एक और एक ग्यारह.

BJP MP Kirori Lal Meena Rajasthan has received a threatening letter in Delhi. The threatening letter has been sent in the name of Qadir Ali Rajasthani. The Patna Police exposed a big conspiracy in Bihar and now a very shocking revelation has come to the fore. Watch Ek Aur EK Gyarah.

Advertisement
Advertisement