scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में धर्म के नाम पर बयानों की जंग जारी, रामचरितमानस को लेकर छिड़ा विवाद

बिहार में धर्म के नाम पर बयानों की जंग जारी, रामचरितमानस को लेकर छिड़ा विवाद

बिहार में भी धर्म के नाम पर बयानों की जंग जारी है. ताजा विवाद राम चरित मानस को लेकर छिड़ा है. बिहार के एक विधायक ने बयान दे दिया कि तुलसी ने रामचरित मानस एक मस्जिद में बैठकर लिखी थी. इस पर बीजेपी के नेताओं ने पलटवार किया. अब बिहार में इस मुद्दे पर सारी बयानबाजी सियासी नफा नुकसान के हिसाब से हो रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The war of statements in the name of religion is going on in Bihar as well. The latest controversy has erupted regarding Ram Charit Manas. MLA from Bihar gave a statement in which he said that Tulsi wrote Ramcharit Manas sitting in a mosque.

Advertisement
Advertisement