ग्यारह बजे हम आपको कोरोना के कहर पर डिटेल अपडेट बताएंगे. दिल्ली-मुंबई में हाहाकार का हाल दिखाएंगे. कोरोना का पैर पसारना जारी है. हर बीते दिन के साथ कोरोना की रफ्तार कहर बररपाने वाले अंदाज में तेज हो रही है. बताएंगे एलएसी का हाल जहां आज दूसरे दिन आर्मी चीफ चीन की घेराबंदी के एक्शन-प्लान पर मंथन करेंगे. बताएंगे जब सेनाध्यक्ष से मुलाकात हुई तो गलवान घाटी में घायल जवानों ने क्या कहा. बुलेटिन में आपको नेपाल की सीमा पर भी ले जाएंगे जहां पुराने दोस्त रहे पडोसी ने हिंदुस्तान को ही आंखे दिखाना शुरु कर दिया है. दिखाएंगे कहां किस अस्पताल में सांप के घुसने से अफरातफरी और भगदड़ मच गई. आपको राजस्थान के राजसमंद ले जाएंगे जहां लोगों को बारिश के पानी से रण करना पड़ रहा है लेकिन पहले देखिए 100 खबर.