कॉर्डेलिया क्रूज पर कोहराम मचा है. चलते जहाज पर कोरोना का हमला हुआ और 66 यात्री पॉजिटिव पाए गए. मगर जो निगेटिव आए वो एक पल के लिए भी इस जहाज में रहना नहीं चाहते. इसके बावजूद उन्हें गोवा में शिप से उतरने नहीं दिया गया. वहीं जो लोग पॉजिटिव पाए गए उन्हें ना तो क्वारंटीन किया गया और ना ही आइसोलेशन में रखा गया. यानी निगेटिव और पॉजिटिव सारे एक ही जहाज पर हैं. इसी का गुस्सा जहाज में सवार निगेटिव लोगों का फूटा है. शिप पर सवार लोगों के रिश्तेदारों ने आजतक से बातचीत कर अपनी चिंता जाहिर की. अब जांच इस बात की हो रही है कि जब महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर इतनी सख्त पाबंदी है तो एक जहाज पर 2 हजार लोगों को कैसे जाने दिया गया. देखें एक और एक ग्यारह.
Corona attacked the moving Cordelia cruise and 66 passengers were found positive. And those who are negative do not want to stay on this ship even for a moment. But Goa administration did not allow any of the passengers to deboard the ship. Relatives of the people aboard the ship expressed their concern to Aaj Tak. Watch the full report in Ek Aur Ek Gyarah.