अगर आप घर के लोन से परेशान है, अगर आप बच्चों की पढ़ाई के लोन तले दबे हैं और अगर आप कार लोन से बेहाल हैं तो आज आप हो सकते हैं इन सबों से मुक्त. कुछ ऐसे देवता हैं जिनके दर्शन मात्र से भक्तों को मिल जाती है हर तरह के ऋण से मुक्ति. चित्रकूट के हनुमान जी करते हैं भक्तों का कल्याण तो बीकानेर में भोले भंडारी भर देते हैं भक्तों की झोली.