कल हैं दिवाली और आज हम आपको बताएंगे कि 12 राशियों के हिसाब से धन के देव कुबेर क्या लाए हैं इनके लिए और यदि किसी राशी हो हैं कोई खास परेशानी या जाता हुआ दिख रहा है धन तो आए पवन सिन्हा जी हमें बताएंगे उनके उपाय. उपाय आप करेंगे और फल ईश्वर देगा. इस बार किए गए उपाय आपकों बहुत ज्यादा फल देंगे.