10तक के इस खास एपिसोड में देखिए उन भ्रष्टाचारी दीमकों को नष्ट करने वाली दस्तक को जो देश में गरीबों को घर दिलाने वाली प्रधानमंत्री की बेहद जरूरी योजना में आम आदमी हक चट कर जा रहे हैं. उन करप्शनखोरों के खिलाफ जो देश की राजधानी में ही गरीबों को लिए बने प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों को उन लोगों को बेचने की जालसाजी कर रहे हैं. देखें.