आज दस्तक चीन की साजिश, धोखे और कायरता पर जिसको शनिवार की रात हमारी सेना ने करारा जवाब दिया है. शनिवार की रात जब पैंगॉन्ग त्सो इलाके में करीब 200 चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की तो उनको उत्तराखंड से भेजी गई बटालियन ने मार भगाया. वास्तव में हमारे जांबाजों ने चीन को खुली चुनौती भेजी है कि अगर वो नहीं सुधरे तो पहले जैसे जवाब मिला है, उससे ज्यादा करारा जवाब आगे मिलेगा. देखिए हमारा बेहद खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.