अमेरिका की तबाही का मंसूबा पालने वाले ओसामा बिन लादेन ने क्या एटम बम भी बना लिया था. हम आपसे ये सवाल नहीं कर रहे हैं बल्कि आज की बड़ी खबर से आपको रू-ब-रू करा रहे हैं. ओसामा के एक बेहद करीबी आतंकवादी ने ये सनसनीखेज दावा किया है कि 9-11 के हमले से पहले ही ओसामा ने एक छोटा सा एटम बम फोड़ा था.