scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: 100 रुपए की चोरी पर नागौर में दलितों पर टूट पड़े 'नरपिशाच'

10 तक: 100 रुपए की चोरी पर नागौर में दलितों पर टूट पड़े 'नरपिशाच'

राजस्थान में दो दलित युवकों के साथ अमानवीय घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. महज 100 रुपए की चोरी के आरोप में पहले तो सात ठाकुरों ने उसे बंद करके पीटा और इसके बाद खूंखार हरकत पर उतर आए. इस हरकत को शब्दों में बताना मुमकिन नहीं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि राजस्थान पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें ही हिरासत में ले लिया. पीड़ित की चीखें जब उठीं तो बंद कमरे की दीवारें थरथरा उठीं, कांप उठी छत और तड़पकर रह गई धरती. लेकिन हंस रहे थे नरपिशाच. नरपिशाच जो समझ बैठे थे कि दलितों पर जुल्म क्षत्रीय का जन्मसिद्ध अधिकार है. देखिए 10 तक.

Advertisement
Advertisement