नेताओं ने मान लिया है कि अगर जुबां पर आग है तो चुनाव जीता जा सकता है। भले इससे भाईचारे में आग लग जाए. दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक मंत्री ने गोली मारने की बात की, एक सांसद ने मस्जिदें गिराने की और एक उम्मीदवार ने कहा ये भारत पाकिस्तान का चुनाव है. तीनों बीजेपी के. चुनाव आयोग ने 30 तारीख तक जवाब मांगा था, लेकिन इसके पहले ही मंत्री और सांसद को स्टार प्रचारकों से बाहर कर दिया.