scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: जिन्ना और पाकिस्तान... यूपी के चुनावी मेहमान? देखें दंगल

UP Election 2022: जिन्ना और पाकिस्तान... यूपी के चुनावी मेहमान? देखें दंगल

UP Election 2022: चुनाव यूपी में हो रहा है लेकिन शोर पाकिस्तान से लेकर जिन्ना तक सुनाई दे रहा है. विकास की ताल ठोकते-ठोकते बीजेपी और समाजवादी पार्टी जिन्ना-पाकिस्तान पर ताल ठोक रही है. बीजेपी ने चुनावी मैदान में फिर से जिन्ना और पाकिस्तान को जिंदा करके अखिलेश को ललकारा है. सीएम योगी ने हज हाउस और मानसरोवर का मुद्दा उठाकर पश्चिमी यूपी के सियासी समीकरण के तार छेड़ दिए हैं. अब जब बीजेपी ने अपने आजमाए सियासी कार्ड को चला तो समाजवादी पार्टी ने भी पलटवार किया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या 2017 की कैराना-मुजफ्फरनगर प्रयोगशाला के जरिए बीजेपी पश्चिमी यूपी की आबोहवा अपने पक्ष में करना चाहती है? क्या 2022 में बीजेपी का वही कार्ड फिर चलेगा? क्या अखिलेश तुष्टिकऱण की तंग गलियों से इस बार निकल पाएंगे? क्या चुनाव की तारीख करीब आते-आते विकास अपना रास्ता भूल जाएगा? इसीपर देखें दंगल का ये एपिसोड.

In every Uttar Pradesh Election, Jinnah and Pakistan enter as if it is the biggest issue above all the others including development and employment. Watch this episode of Dangal to understand why Jinnah and Pakistan resurface just before every UP Election.

Advertisement
Advertisement