scorecardresearch
 
Advertisement

Bulldozer politics in MP: क्या साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने के पीछे PFI का हाथ? देखें दंगल चित्रा त्रिपाठी के साथ

Bulldozer politics in MP: क्या साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने के पीछे PFI का हाथ? देखें दंगल चित्रा त्रिपाठी के साथ

रामनवमी के दिन मध्य प्रदेश के खरगौन शहर में शोभा यात्रा जुलूस पर पथराव हुआ तो 24 घंटे के भीतर ही पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए मानो अपना बदला पूरा कर लिया. खरगौन पुलिस को भी रामनवमी के दिन गोली लगी थी. अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन बाहर पुलिस ने दर्जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है . पुलिसिया कार्रवाई इतनी तेजी से हो रही है कि असदुद्दीन ओवैसी समेत कई मुस्लिम नेताओं ने अब एक सुर में कहना शुरु दिया है कि देश में मुसलमानों के खिलाफ टारगेटेड एक्शन लिया जा रहा है मतलब चुन चुनकर कार्रवाई की जा रही है. देखिये दंगल चित्रा त्रिपाठी के साथ.

While the nation is already dealing with communal conflicts why does the PFI give instigating remarks that could make things even worse? The political leaders should work to ensure peace rather than create further tension. Watch Dangal with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement